गुजरात के वलसाड जिले में हार्ट अटैक का सिलसिला जारी है. दिल का दौरा पड़ने से एक और दुखद मौत हो गई है. इस बार बेटे की बर्थडे पार्टी मनाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मां पहले बेहोश हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
इस घटना से बर्थडे पार्टी का पूरा माहौल गमगीन हो गया. महिला को क्या पता था कि वह आज के बाद अपने बेटे की बर्थडे पार्टी में कभी शामिल नहीं हो पाएगी. फिलहाल पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. हार्ट अटैक की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जानकारी के मुताबिक वापी के एक नामी होटल में बारोट परिवार के पांच साल के बेटे की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में परिवार के सदस्य और रिश्तेदार गाने की लय पर थिरक रहे थे. बर्थडे बॉय गौरीक की मां यामिनीबेन और उनके पिता स्टेज पर पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे. तभी यामिनीबेन ने अपना सिर अपने पति के कंधे पर रख दिया और मंच से नीचे गिर गईं. इससे पार्टी में भगदड़ मच गई
परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसलिए खुशी का मौका मातम में बदल गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जन्मदिन के जश्न में ही एक बेटे के सिर से मां का साया उठ गया, जिससे पूरे सूबे में गम का माहौल है.