बुलंदशहर मे हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी जुबैर उर्फ पीटर मारा गया। एनकाउंटर के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है।
एनकाउंटर से पहले वह फायरिंग करता हुआ मेरठ की ओर भागने लगा। बदमाश की गोली से एक पुलिसकर्मी के हाथ में चोट आई। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें जुबैर को गोली लग गई।
घायल जुबैर को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मेरठ निवासी जुबैर पर लूट, डकैती समेत कुल 47 मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से वांछित चल रहा था।
मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, जिंदा और खाली कारतूस, छह मोबाइल फोन तथा बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की
सहारनपुर मे मारा गया सिराज
UP STF टीम ने सहारनपुर मे एक लाख के इनामी सिराज क़ो मार गिराया। वह सुल्तानपुर मे हुए एक मर्डर केस मे वांटेड था।

