Toran Kumar reporter
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारियां की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. कार्यक्रम में तकरीबन 7000 से अधिक VIP मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से समय-समय पर इससे जुड़ा अपडेट शेयर किया जाता रहा है. इन सबके बीच राम मंदिर में सोने के दरवाजे लगाए जाने का काम जोरों पर है और इसकी पहली पहली तस्वीर भी सामने आ गई हैं. सोने का यह दरवाजा रामलला के गर्भ गृह का मुख्य द्वार है. अगले चार दिनों में ऐसे 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे.
हजार किलो सोने की प्लेटिंग
राम मंदिर में लगा यह पहला दरवाजा हजार किलो के सोने की प्लेटिंग है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजे लगाए जा रहे हैं. दरवाजों पर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी, प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं. राम मंदिर के दरवाजे सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित हैं. सारे दरवाजे इस हफ्ते लग जाएंगे.
यहां है प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम
इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम शेयर किया है. उत्तर प्रदेश BJP ने अपने अकाउंट ट्विटर अकाउंट पर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (16-22 जनवरी) का पूरा कार्यक्रम साझा किया है. दी गई जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी को पूजा का पहला दिन होगा. इस दिन रामलला के विग्रह अधिवास का अनुष्ठान होगा. बीजेपी की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक 17 जनवरी को रामलला का अयोध्या में नगर भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद 18 जनवरी यानी तीसरे दिन मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन और गणेश पूजन कराया जाएगा.
कार्यक्रम के मुताबिक, 19 जनवरी को अग्निकुंड स्थापना और नवग्रह पूजन कराया जाएगा. 20 जनवरी को 81 कलशों के जल से गर्भ गृह का शुद्धिकरण होगा. इसके बाद 21 जनवरी को 121 कलशों से रामलला का स्नान और विशेष पूजन होगा. आखिरी दिन यानी 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी.