सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज रफ्तार कारों से जुड़े कई हादसों के वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें 4 साल की एक बच्ची तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई. दरअसल, बच्ची अपनी खड़ी कार से बाहर निकल रही थी, तभी एक अन्य वाहन ने उसे तेज गति से टक्कर मारी, लेकिन इस हादसे में बच्ची की जान बाल-बाल बच गई. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई. घटना राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद (Rajsamand) की बताई जा रही है. मामला राजसमंद के खमनौर थाना क्षेत्र के खेड़ा के भागल का है. यहां के एक दुकान मालिक भैरू लाल (50) ने बताया कि करीब बीस दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ दुकान के बाहर बैठे थे, तभी तेज गति से आई एक स्विफ्ट कार ने उनकी आल्टो को टक्कर मार दी. घटना के बाद तेज रफ्तार वाहन का चालक फरार हो गया.
देखें वीडियो-
#Watch: कहावत है 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'… एकबार फिर यह सच साबित हुई है। राजस्थान में चार साल की बच्ची कार में खेल रही थी। उसके उतरने के महज 7 सेकंड बाद ही एक तेज रफ्तार वाहन ने कार को टक्कर मार दी। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।#Rajasthan #Accident pic.twitter.com/RmeLM2pnFQ
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 1, 2022