उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 20 नकाबपोश चोरों का गिरोह पुलिस की सतर्कता को धता बताते हुए एक दुकान से जेवरात लूट ले गया।घटना बॉर्डर थाने और सेवाधाम चौकी के बीच राम विहार मार्केट में मंगलवार तड़के 3ः30 बजे घटी। करीब 20 चोरों ने मिलकर संटू-सोनू ज्वैलर्स से 60 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें चोर आराम से शटर उठाकर दुकान में प्रवेश करते दिख रहे हैं।
दुकान के पास है थाना और चौकी
दुकान उत्तरांचल कॉलोनी में रहने वाले संटू और संजू वर्मा की है। चोर शोकेस में रखी चांदी की मूर्ति, कटोरी, चम्मच, प्लेट और 20 किलो पाजेब समेत 28 लाख रुपये के सोने के जेवरात को चादर में भरकर ले गए।सभी चोर पैदल थे। बताया जा रहा है कि जिस मार्केट में दुकान है, वहां एक तरफ लोनी बॉर्डर थाना और दूसरी तरफ सेवाधाम पुलिस चौकी है।
गाज़ियाबाद मुंह पर कपड़ा, कंधे पर बैग आधी रात में "आत्मनिर्भर" बनकर घूम रहे दर्जनभर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से चोरों ने 60 लाख रुपए का सामान उड़ाया #Ghaziabad #Up pic.twitter.com/cGuhAdVWqq
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 11, 2024
सभी चोर पैदल थे। बताया जा रहा है कि जिस मार्केट में दुकान है, वहां एक तरफ लोनी बॉर्डर थाना और दूसरी तरफ सेवाधाम पुलिस चौकी है।
वारदात से पहले 3ः11 बजे तक पुलिस वैन भी इलाके में खड़ी थी।