गैगस्टर लारेंस बिश्नोई ने कहा उसने नहीं दी सलमान खान को धमकी, पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने जताई ये आशंका

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैगस्टर लारेंस बिश्नोई से पूछताछ की है. कथित तौर पर यह धमकी लारेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई थी. पुलिस ने सलमान के घर के बाहर मिले धमकी भरे पत्र के बारे में बिश्नोई से कई सवाल किए. पुलिस ने बताया कि लारेंस बिश्नोई ने धमकी भरे पत्र में उसका कोई हाथ नहीं है.  उसे नहीं पता कि ये धमकी किसने दी है. इस बार उसका कोई हाथ नहीं है. दरअसल सलमान खान को मिलने वाले धमकी भरे पत्र में एलबी और जीबी लिखा है. जीबी का मतलब गोल्डी बराड़ और एलबी का मतलब लारेंस बिश्नोई नाम बताया जा रहा है.  गैंगस्टर ने कहा कि गोल्डी की सलमान से कोई दुश्मनी नहीं है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि लारेंस बिश्नोई के नाम पर किसी ने शरारत की हो या फिर किसी दूसरे गैंग का काम हो सकता है. इससे पहले लारेंस बिश्नोई एक बार सलमान खान को मारने की कोशिश कर चुका है. इसलिए सबसे पहले शक उसी पर गया. फिलहाल धमकी मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है.

क्या है पूरा मामला

मुंबई में रविवार की सुबह सैर करते वक्त सलमान खान के पिता सलीम खान को एक अज्ञात शख्स ने एक पत्र दिया था. पत्र में उन्हें और सलमान खान को जान से मारने की धमकी लिखी गई थी. पत्र में लिखा था कि सलमान खान का हाल भी मूसेवाला जैसा करेंगे. मामले की शिकायत सलमान के पिता ने पुलिस को दी. बांदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेजे खंगाल रही है

बता दें कि अभी हाल में ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में भी लारेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है हालांकि वह अपना हाथ होने से इनकार किया है.

Leave a Reply