दिल्ली के शांतिवन इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दिल्ली विश्वविद्यालय के 4 छात्रों समेत 5 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शांति वन के पास एक तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर लगे रेलिंग में जा घुसी है. रेलिंग पर लगा लोहे रॉड कार में घुस कर आरपार हो गई. इस भीषण हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

कहां हुआ हादसा?
ये हादसा शांति वन से गीता कॉलोनी जाने वाले पुल पर हुआ है. सुबह तेज रफ्तार गाड़ी फुटपाथ पर लगे रेलिंग में जा घुसी. रेलिंग पर लगा लोहा कार के शीशे को तोड़कर चीरते हुए पीछे निकल गया. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा कि हादसे के वक्त कर में चार लोग सवार थे. सूचना मिलते ही नॉर्थ दिल्ली की कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कर में फंसे लोगों को किसी तरीके से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है .जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. चश्मदीदो के मुताबिक कार काफी तेज थी, कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार फुटपाथ पर लगे लोहे की रेलिंग में जा घुसी. कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेलिंग पर लगा लोहा कर के अगले हिस्से से घुसकर पीछे से निकल गया. हादसे के बाद गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर जाम भी लग गया.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के शांतिवन इलाके में हुए कार हादसे में दिल्ली विश्वविद्यालय के 4 छात्रों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से एक युवक का जन्मदिन मनाकर सभी लोग गुरुग्राम से लौट रहे थे.
शुरुआती जांच से पता चला है कि ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन पर गाना बदलने का प्रयास किया और ऐसा करते समय वाहन से नियंत्रण खो दिया. कार साइड रेलिंग से टकरा गई, जिससे गंभीर क्षति हुई. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply