Allu Arjun Emotional Video: साउथ की सुपर डुबर हिट साबित हो रही फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa: The Rule 2) के स्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो (Allu Arjun Released) चुके हैं। हावालात में एक रात बिताने के बाद एक्टर आज सुबह ही बाहर आए। इसके बाद सीधे हैदराबाद (Hyderabad) के जुबली हिल्स स्थित अपने घर के लिए निकले जहां उनकी पत्नी और बेटी उनका पलक बिछाए इंतजार कर रही थी। पूरे एक दिन के बाद जब स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) अपने पति अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से मिली तो वो इमोशनल हो गईं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब सर्कुलेट हो रहा है।
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद उनका परिवार उनके घर लौटने की राह ताक रहा था। उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी, बच्चे और मां एक टक लगाए इतंजार में बैठे थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। अपने पति अल्लू अर्जुन को देखते ही स्नेहा रेड्डी ने उनसे कसकर गले लगा लिया। इस दौरान वो बेहद भावुक नजर आईं। उनके हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वो पति के जेल चले से जाने से कितनी परेशान रही होंगी। इतना ही नहीं अपने पिता को देखने को बाद बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान खिल उठी।
घर पहुंचते ही उतारी नजर और मां ने लगाया गले
घर पहुंचने के बाद अल्लू अर्जुन की सबसे पहले नजर उतारी गई। इसके बाद एक्टर ने मां (Allu Arjun Mother) के पैर छुए। मां ने भी बेटे को तुरंत गले से लगा लिया। अल्लू की मां भी बेटे को एक दिन बाद देख इमोशनल हो गईं। बेटे के सही-सलामत घर आने पर उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा भी किया।
इस मामले में हवालात पहुंचे एक्टर
दरअसल, पूरा मामला 4 दिसंबर का है जब हैदराबाद के संध्या थिएटर में रात 9.30 बजे पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थीं। यहां प्रीमियर शो लगा था। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ इक्ट्ठी हो रखी थी। यहां दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) नाम की एक महिला अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंची थीं। इस दौरान ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंच गए। एक्टर को वहां देखते ही फैंस बेकाबू हो गए। हर कोई उनकी एक झलक पाना चाह रहा था। इसी दौरान हालात बिगड़ गए और वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोग चोटिल हुए। इस दौरान रेवती भी बेहोश हुई। उसे तुरंत दुर्गाभाई देशमुख अस्पताल ले जाया गया जहां महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, उसके बेटे को भी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज जारी है।
हैदराबाद पुलिस ने महिला की मौत के मामले में शुक्रवार, 13 दिसंबर की सुबह अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था। अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने एक्टर को 50 हजार रुपये का निजी बॉड भरने और जांच में पूरा सहयोग करने की शर्त के साथ अंतरिम जमानत दी।
मृतका के पति बोले- एक्टर की कोई गलती नहीं
बता दें कि मृतका के पति ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला वापस लेने की बात कही है। साथ ही उनका कहना है कि जो कुछ भी हुआ है उसमें अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है। उससे एक्टर का कोई-लेना नहीं है।