दिल्ली के रॉयल मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बदमाश दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बुधवार (28 फरवरी) की रात तीन बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले रॉयल मार्केट में आरपी ज्वैलर्स शोरूम पर तीन राउंड फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक, गेट नहीं खोलने से नाराज बदमाशों ने बाहर से फायरिंग शुरू कर दी.
देखिए दिल्ली के बेखौफ बदमाश सरेआम केसे ज्वैलर की दुकान पर गोलियां चला रहे हैं
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) February 29, 2024
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में आरपी ज्वेलर शोरूम पर हुई फायरिंग का लाइव विडियो सामने आया है वीडियो में बदमाश 3 राउंड फायरिंग करते साफ देखे जा सकते है@DelhiPolice @dcprohinidelhi https://t.co/ZXSswewSWm pic.twitter.com/PNhYf53CPi
वीडियो में शोरूम के शीशे की झलक दिखती दिख रही है। बताया जा रहा है कि शोरूम के अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बचाए गए। घटना के बाद राज्य में पुलिस के आला अधिकारी क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर काम किया। पुलिस ने सामान भी बरामद कर लिया है।