कैमरे में कैद: नई दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में आरके ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े फायरिंग

दिल्ली के रॉयल मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बदमाश दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बुधवार (28 फरवरी) की रात तीन बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले रॉयल मार्केट में आरपी ज्वैलर्स शोरूम पर तीन राउंड फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक, गेट नहीं खोलने से नाराज बदमाशों ने बाहर से फायरिंग शुरू कर दी.

वीडियो में शोरूम के शीशे की झलक दिखती दिख रही है।  बताया जा रहा है कि शोरूम के अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बचाए गए।  घटना के बाद राज्य में पुलिस के आला अधिकारी क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर काम किया।  पुलिस ने सामान भी बरामद कर लिया है। 

Leave a Reply