शादी में आतिशबाजियां करना आम बात है. हर कोई जश्न मनाने के लिए आतिशाबाजी करता है, लेकिन सहारनपुर में एक शादी में आतिशबाजी करने से एक बड़ा हादसा हो गया. हालांकि आतिशबाजी कर रहे युवक की जान बाल बाल बच गई. दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक युवक गाड़ी की सनरूफ से आतिशबाजी कर रहा था, तभी एक चिंगारी गाड़ी के ऊपर जा गिरी और गाड़ी में आग लग गई. घटना में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई.
हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. आतिशबाजी के दौरान का वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था. इसलिए जब ये हादसा हुआ, तो हादसे का वीडियो भी रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना सहारनपुर के फतेहपुर थाना इलाके के गंदेवड की बताई जा रही है . जानकारी के मुताबिक बारात चढ़ रही थी. इसी दौरान एक युवक गाड़ी का सनरूफ खोलकर उसमें खड़ा होकर आतिशबाजी का रहा था.
वहीं पैदल चल रहे बाराती गानों की धुन में थिरकते हुए आतिशबाजी के मजे ले रहे थे. अचानक से आतिशबाजी युवक के ऊपर गिरते हुए गाड़ी के अंदर गिर गई, जिसकी वजह से गाड़ी में भी आग लग गई. ये नजारा देखकर पूरी बरात में अफरा तफरी मच गई. पास खड़े एक शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी जैकेट को अपने मुंह पर लपेटा और गाड़ी में फंसे युवक को बाहर निकाला.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इसके बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन गाड़ी काफी जल चुकी थी. गनीमत ये रही कि आतिशबाजी छुड़ा रहे युवक और गाड़ी के अंदर बैठे युवक की जान इस घटना में बच गई. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो अपने दांतों तले उंगली दबा रहा है. साथ ही आतिशबाजी करने वाले युवक को ट्रोल भी किया जा रहा है. लोग कह रहे है कि आखिर क्या जरूरत थी हीरो बनने की, जान भी जा सकती थी.