पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे पर पंजाब विश्वविद्यालय के कानून के एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया.सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे ने भी कानून के छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.पुलिस ने बताया कि सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा और कानून के विद्यार्थी नरवीर सिंह गिल की शिकायतों के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं और मामले की जांच की जा रही है.गिल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह बुधवार को रात्रि भोज के लिए एक होटल में गया था और वहां जब वह शौचालय में गया तो उदयवीर सिंह रंधावा ने उससे मारपीट की.
गिल का कहना है कि जब वह शौचालय से बाहर आया तो रंधावा के परिवार के सदस्यों ने भी उससे मारपीट की.पुलिस ने बताया कि ऐसी जानकारी है कि गिल और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे के बीच पुरानी रंजिश है.वहीं उदयवीर सिंह रंधावा ने भी अपनी शिकायत में गिल पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया है.कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि युवाओं के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं.उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी पाया जाता है तो वह कार्रवाई करें.