छत्तीसगढ़ में त्योहार, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टी।..दशहरा-दीपावली, शीतकालीन में कुल 24 दिनों की छुट्टियां, ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन का, स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले..देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षा सत्र 2025 -26 के दौरान प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन तथा ग्रीष्म अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान कुल 64 दिन की छुट्टियां मिलेगी। विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार दशहरा में 6 दिवस, दीपावली में 6 दिवस, शीतकालीन में 6 और ग्रीष्म में 46 दिनों की छुट्टी रहेगी। इस संबंध में अवर सचिव ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश अनुसार 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दशहरा पर्व में अवकाश रहेगा लेकिन इससे पहले 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को रविवार है जिससे कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे। वहीं दीपावली पर्व पर 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 6 दिन अवकाश है। इस दौरान भी आगे और पीछे रविवार पड़ रहा है इस तरह दिवाली में भी कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

इसी तरह शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान भी रविवार शामिल होने से छात्रों को कुल 8 दिन स्कूल से छुट्टी मिलेगी। इस तरह तीनों पर्व पर कुल 24 दिनों का अवकाश बच्चों को मिलेगा। वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश 2026 में 1 मई से 15 जून तक रहेगा, जो कुल 46 दिन का होगा।