रीवा के सिटी कोतवाली में चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से दुखी अनुराधा सोनी अपने पति व दो छोटे बच्चों के साथ थाने पहुंची और थाना प्रभारी की आरती उतारने लगी. इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे एक दूसरे शख्स का थाना प्रभारी जेपी पटेल ने मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया. दरअसल अनुराधा फोर्ट रोड में सोने चांदी का काम करती है, जनवरी महीने में इनकी दुकान में कई किलो चांदी चोरी हो गई, आरोप दुकान के कारीगर पर लगाते हुए शिकायत पुलिस से की गई. पर ‘शाश्वत आदतानुसार’ आरोपी तक पुलिस न पहुंच सकी. आरोपी को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई तो अनुराधा का क्षोभ फूट पड़ा! चैनल किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टी नही करता
घटना का वीडियो वायरल
एमपी पुलिस के लचर रुख से तंग आकर पीड़ित परिवार ने उतारी आरती!
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) April 10, 2024
रीवा के सिटी कोतवाली में चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से दुखी अनुराधा सोनी अपने पति व दो छोटे बच्चों के साथ थाने पहुंची और थाना प्रभारी की आरती उतारने लगी. इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे एक दूसरे शख्स का थाना… pic.twitter.com/KqxWxKVZAS