जम्मू कश्मीर के कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आंतकी ढेर हो गए। वहीं इस एनकाउंटर में एक जवान भी बलिदान हो गए
हिजबुल मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर फंसा
चिन्नीगाम में जारी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का स्वयंभू डिवीजनल कमांडर फारूक अहमद बट फंसा हुआ है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कोई साजिश रच रहे थे। सुरक्षाबलों ने तुरंत घेराबंदी करके आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए। इसके बाद ही जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चला दिया।
मोदराम में भी हुई मुठभेड़
इससे पहले शनिवार को 12 बजे दक्षिणी कश्मीर में कुलगाम के अंतर्गत मोदराम में भी मुठभेड़ हुई। इस समय सुरक्षाबल आतंकियों की सूचना पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश करते हुए ग्रेनेड फेंक फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक जवान घायल हो गया था, अस्पताल ले जाने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।