14 दिन की हिरासत में भेजे गए एल्विश यादव, सांपों के जहर सप्लाई मामले में हुई कार्रवाई

Elvish Yadav Case: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को 14 दिन की हिरासत में भेजा गया है. सांपों के जहर सप्लाई मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया है. आज एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, पूछताछ के बाद सबूतों के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया गया. अब यूट्यूबर को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है, इस दौरान वे लुकसर जेल में रहेंगे.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, विद्या सागर मिश्रा ने केस को लेकर कहा कि ये विवेचना का विषय है, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन का केस था. डीसीपी ने बताया, सबूत मिले हैं और उसी हिसाब से गिरफ्तारी की गई है. 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की है, उसकी कस्टडी नही मांगी गई. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत पहले एफआईआर थी, जांच के बाद एल्विश यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट भी ऐड किया गया था. आगे की जांच में अगर कुछ और लोगों का नाम सामने आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला?
बता दें कि पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. इस दौरान खुलासा हुआ था कि बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव रेव पार्टीज में सापों के जहर सप्लाई मामले से जुड़े हैं. नोएडा के सेक्टर 51 में एक पार्टी में सांप का जहर सप्लाई कराने के मामले में एल्विश समेत 6 और लोगों का नाम सामने आया था.

एल्विश यादव को हो सकती है 10 साल की जेल
एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने आईपीसी, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. अगर एल्विश NDPS एक्ट के तहत दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है.

Leave a Reply