Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के साथ ही बड़ा ऐलान किया है, जिससे ट्विटर यूज करने वाले लोगों को गहरा धक्का लगा है. ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन के लिए अब यूजर्स को पैसे देने होंगे. एलन मस्क की घोषणा के मुताबिक, ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत हर महीने आठ डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 660 रुपये चुकाने होंगे.
बता दें कि एलन मस्क ने मंगलवार को “ट्विटर ब्लू” के एक नए संस्करण की घोषणा की, जिसमें उन्होंने ट्विटर पोस्ट पर रिप्लाई करने, उल्लेख करने और सर्च करने में प्राथमिकता के साथ ट्विटर की सदस्यता सेवा के लिए हर महीने आठ डॉलर का शुल्क लेने की योजना बनाई है.
'Blue Tick' on Twitter to cost $8 per month, announces Elon Musk pic.twitter.com/M284cos81L
— ANI (@ANI) November 1, 2022
पेड ब्लू टिक का यूजर्स कर रहे हैं विरोध
बता दें कि जैसे ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर इसका विरोध कर दिया है.। पेड ब्लू टिक को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. किसी ने कुछ गलत लिखा तो एलन मस्क ने यूजर्स के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा था कि आठ डॉलर के बारे में क्या ख्याल है?
बता दें इससे पहले ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 19.99 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) चार्ज करने की बात कही जा रही थी, जिसका लोग जमकर विरोध कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा कि अगर ऐसा होता है तो मैं प्लेटफॉर्म छोड़ दूंगा
मस्क ने कहा-बस 8 डॉलर हर महीने लगेंगे
लेखक के ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने बताया कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 1,600 रुपये नहीं बल्कि आठ डॉलर लगेंगे. मस्क ने ट्वीट किया कि हमें किसी तरह बिलों का भुगतान करना होगा! ट्विटर पूरी तरह से विज्ञापनदाताओं के भरोसे नहीं रह सकता. आठ डॉलर के बारे में क्या ख्याल है?
ट्विटर का पेड ब्लू टिक सिर्फ Twitter Blue मेंबर्स के लिए होगा जो कि एक सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है. ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स को ट्वीट एडिट समेत कई तरह के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं. कहा जा रहा है कि जिनका अकाउंट पहले से वेरिफाई है, उन्हें 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा.
विज्ञापन सेल्स प्रमुख सारा पर्सनेट ने दिया इस्तीफा
वहीं, ट्विटर की विज्ञापन प्रमुख सारा पर्सनेट ने मंगलवार को बताया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे को पूरा करने और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण स्थापित करने के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ट्विटर पर एक ट्वीट में पर्सनेट ने कहा कि “नमस्कार दोस्तों, मैं यह साझा करना चाहता था कि मैंने शुक्रवार को ट्विटर से इस्तीफा दे दिया था और मंगलवार रात को मेरे काम करने के अधिकार को आधिकारिक रूप से खत्म कर दिया गया