अलग गुट बना सकते हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना के दो और विधायकों गुवाहाटी पहुंचे: सूत्र

महाराष्ट्र में मंगलवार से शुरू हुआ सियासी ड्रामा आज बुधवार को भी जारी है. रात करीब 2 बजे शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ पार्टी के 34 विधायक और 7 निर्दलीय विधायक गुवाहाटी जाने के लिए सूरत एयरपोर्ट पहुंचे. सूरत हवाई अड्डे पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे मीडिया के सामने आए तो उन पर सवालों की बौछार शुरू हो गई. इन सवालों का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि हमने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नहीं छोड़ा है और नहीं छोड़ेंगे. हम बालासाहेब के हिंदुत्व का अनुसरण कर रहे हैं और इसे आगे भी ले जाएंगे. सूरत से रवाना हुए सभी विधायक करीब पौने सात बजे गुवाहाटी पहुंचे. जहां उन्हें बसों के माध्यम से रेडिसन होटल ले जाया गया.

असम पहुंचने के बाद एकनाथ शिंदे ने अपनी बात को दोहराते हुए फिर कहा कि शिवसेना के 40 विधायक यहां मौजूद हैं, 40 विधायक यहां मौजूद हैं और हम सब बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व और उनकी भूमिका को आगे ले जाना चाहते हैं. जब उनसे सवाल पूछा गया कि आप गुवाहाटी क्यों आए हैं तो उन्होंने ऐसे सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि हम सब बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व और उनकी भूमिका को आगे ले जाना चाहते हैं. बताते चलें बीजेपी शासित असम में इन विधायकों को असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कोऑपरेशन की बसों के जरिए होटल तक पहुंचाया गया.

एकनाथ शिंदे के विधायकों संग मुंबई वापसी के कयासों के बीच महाराष्ट्र बीजेपी के सभी विधायकों को शाम तक मुंबई पहुंचने के लिए कहा गया है.

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका कोविड-19 संक्रमण का इलाज चल रहा है.

अलग गुट भी बना सकते हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना के दो और विधायक भी गुवाहटी पहुंचे: सूत्र

शिवसेना के बागी विधायकों से मुलाकात के लिए होटल रेडिसन पहुंचे मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

सूत्रों के मुताबिक, आज एकनाथ शिंदे राज्यपाल को एक लेटर फैक्स कर सकते हैं. इस पत्र के जरिए वे तकरीबन 40 विधायकों का महाविकास आघाड़ी सरकार को समर्थन ना होने का दावा पेश कर सकते हैं. इस चिट्ठी के आधार पर राज्यपाल बाद में फ्लोर टेस्ट पर फैसला लेंगे. जहां उद्धव सरकार को अपना बहुमत साबित करना पड़ सकता है.

Leave a Reply