बाराबंकी:-लव मैरिज के आठ साल बाद दो बच्चों को छोड़ पत्नी प्रेमी संग फरार, पति पर हमला।

बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के मरूई गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फैजाबाद जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र निवासी रामकुमार मिश्रा की पत्नी, जिसने आठ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, दो बच्चों को छोड़कर दूसरे प्रेमी के साथ फरार हो गई।

जानकारी मिलने पर रामकुमार अपनी पत्नी को वापस घर लाने के लिए मरूई गांव पहुंचा, जहां उसने पत्नी से घर चलने की अपील की। लेकिन इस दौरान विवाद हो गया और पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया

घायल रामकुमार मिश्रा ने सुबेहा थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना सुबेहा थाना क्षेत्र के मरूई गांव की है।