ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स पर फेंके गए अंडे, पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया गया; देखें VIDEO

उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्क शहर में बुधवार को आम लोगों से बातचीत के दौरान महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला पर अंडे फेंके जाने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. शहर के ‘मिकलेगेट बार लैंडमार्क’ पर लोगों का अभिवादन करते समय शाही जोड़े पर अंडे फेंके गए, जो चार्ल्स तृतीय (73) के पास से निकल गए.

सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों में दिख रहा है कि एक अंडा महाराजा के पैरों के पास गिरा. हालांकि चार्ल्स इससे प्रभावित नहीं हुए और आगे बढ़ते रहे. उनका सुरक्षा अधिकारी उनके बचाव के लिए तुरंत आगे आ गया. आरोपी को जब पकड़ा गया तो वह चिल्लाने लगा, ‘यह देश गुलामों के खून से बना है.’

शाही दंपती विभिन्न कार्यक्रमों के सिलसिले में यॉर्कशायर में हैं. इन कार्यक्रमों में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की एक प्रतिमा का अनावरण भी शामिल है, जो सितंबर में उनके निधन के बाद स्थापित की गई है.

Leave a Reply