अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह (Andaman and Nicobar island) में भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, भूकंप आज तड़के करीब 2.30 बजे आया. भूकंप की गहराई जमीन से 75 किमी नीचे थी. भूकंप का केंद्र कैंपबेल बे ( Campbell Bay) से 431 किमी दूरी पर दर्ज किया गया.
जिस समय भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए उस दौरान लोग घरों में सो रहे थे. भूकंप के झटके लगते ही लोग जाग गए और घरों से बाहर निकल गए. काफी देर तक लोग घर से बाहर ही रहे. भूकंप से अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
An earthquake of magnitude 6.1 occurred today at around 2.30 am 431km SSE of Campbell Bay, Andaman and Nicobar island, India. The depth of the earthquake was 75 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/FdKWNg2DBm
— ANI (@ANI) September 23, 2022
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय समानुसार 2 बजकर 30 मिनट पर आज रात को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के कैंपबेल बे इलाके में भूकंप दर्ज किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 दर्ज की गई. बता दें कि रिक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप से नुकसान की काफी हद का संभावना बनी रहती है. 6.1 की तीव्रता को तेज भूंकप की श्रेणी में रखा जाता है.
क्यों आते हैं भूकंप
भूकंप आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों के टकराने को मानी जाती है. धरती के भीतर कुल सात प्लेट्स होती हैं. जो लगातार घूमती रहती हैं.जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो भूकंप महसूस किए जाते हैं.