Toran Kumar reporter..18.5.2023/✍️
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक हैरान करने वाले वाकये में सात फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन ने जहर खा लिया है. मंगलवार को आर्य समाज मंदिर में विवाह समारोह के दौरान अनबन के चलते 21 साल के दूल्हे ने जहर खा लिया और 20 साल की अपनी दुल्हन को जब यह बताया तो उसने भी जहर खा लिया. आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने 21 साल के दूल्हे को मृत घोषित कर दिया, जबकि 20 साल की दुल्हन को लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है.
शादी समारोह के दौरान सात फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन ने कथित अनबन हुई और पहले दुल्हे और फिर दुल्हन ने जहर खा लिया. दूल्हे की मौत हो गई, जबकि दुल्हन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मृत युवक के परिजनों का कहना है कि युवती उस पर पिछले कई दिनों से शादी के लिए दबाव बना रही थी और इस युवक ने जब अपने करियर का हवाला देते हुए शादी के लिए दो साल की मोहलत मांगी, तो युवती ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत कर दी थी. इसके बाद मजबूरी में शादी का आयोजन किया गया, लेकिन परेशान युवक ने
सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रमजान खान ने संवाददाताओं को बताया कि कनाड़िया क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर में विवाह समारोह के दौरान मंगलवार को कथित अनबन के चलते 21 वर्षीय दूल्हे ने जहर खा लिया और अपनी 20 साल की दुल्हन को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, दूल्हा बने युवक के जहर खाने की बात सुनते ही दुल्हन बनी युवती ने भी जहर खा लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया, अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखी गई युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
एएसआई के मुताबिक युवक के परिजनों का कहना है कि युवती उस पर पिछले कई दिनों से शादी के लिए दबाव बना रही थी और इस युवक ने जब अपने करियर का हवाला देते हुए शादी के लिए दो साल की मोहलत मांगी, तो युवती ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत कर दी थी. खान ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है