रेलवे स्टेशन पर लोगों की सुरक्षा करता नजर आया डॉगी, देखें वीडियो

ट्रेन से सफर करने का अपना अलग ही मजा है. जहां कुछ लोगों की सीट बुक होती है तो वहीं कुछ लोगों को ट्रेन में खड़े होकर पूरा सफर तय करना होता है. लोकल ट्रेन या फिर मेट्रो से जुड़ें कई वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन देखें जाते हैं.जहां कुछ को देख हंसी आती है तो वहीं कुछ क्लिप ऐसे होते है जिस पर हमें विश्वास नहीं होता. वायरल हो रहा वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो को जहां एक कुत्ता ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठे यात्रियों को वहां बैठने नहीं दे रहा है. क्लिप में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कुत्ता बारी-बारी से यात्रियों को अंदर जाने के लिए इशारा कर रहा है.

अक्सर कई बार लोगों को ट्रेन के फुटबोर्ड ट्रैवलिंग के पास बैठे देखा जाते है. और कभी- कभार वो लोग इसका दर्दनाक हादसे का शिकार होते नजर आते हैं.लेकिन इन सबके बावजूद कुछ लोग इससे कोई सीख नहीं लेते. और बार-बार इसको नजरअंदाज करते नजर आते हैं.वायरल हो रहे वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 56 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है,वहीं 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया और शेयर किया है.

लोगों ने किए कमेंट्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो को एक्स ( पहले टिट्वर)  पर एक रेलवे अधिकारी आनंत रूपनगुडी ने पोस्ट किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा- फुटबोर्ड ट्रैवलिंग के खिलाफ अभियान में सबसे अच्छा सहयोग। कुत्ते के इस व्यवहार को इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो को देख यूजर ने कमेंट में लिखा- इसकी तो भारतीय रेलवे द्वारा अप्वाइंटमेंट की जानी चाहिए. कई पश्चिमी देशों ने अपनी संस्थाओं में ऐसा किया भी है. वहीं, कई लोग इस बात को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं कि ऐसा करने के दौरान कहीं उसे खुद नुकसान ना पहुंच जाए.

Leave a Reply