रांची। राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्सट्रीम बार में मारपीट की घटना होने के बाद डीजे संदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसएसपी चंदन सिन्हा का कहना है कि रविवार की रात बार में कुछ ग्राहक और बाउंसर के बीच मारपीट की घटना हुई थी।
राँची में एक जिम में मामूली झगड़े पर डीजे लड़के की हत्या कर दी। और आरोपी गोली मार कर मौके से फरार हो गया। #jharkhand pic.twitter.com/dRfP6wVSBa
— Versha Singh (@Vershasingh26) May 27, 2024
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
बार के बाउंसरों ने ग्राहकों के साथ मारपीट कर उन्हें बार से भगा दिया था। कुछ देर के बाद एक युवक पहुंचा और बार से निकल रहे डीजे संदीप को गोली मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली मारने वाले युवक की पहचान की जा रही है।