थाना पुरानी भिलाई , भिलाई भट्टी व भिलाई नगर के चैन स्नेचिंग के मामलो का खुलासा

छत्तीसगढ़।भिलाई के तीन थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन सोने की चेन बरामद की है. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल किए जाने वाली स्कूटी को भी जब्त किया गया है. कुल दो स्कूटी जब्त की गई है. 

भिलाई के सिटी एसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने मामले का खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि 6 सितंबर को आरोपियों ने एक महिला को निशाना बनाया था और चेन स्नैच कर फरार हो गए थे. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस को सीसीटीवी से सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस ने संदेहियों के फुटेज निकाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान रवि गुप्ता साहू के तौर पर हुई. उसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी की पहचान महेश यादव के तौर पर की. दोनों को पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. चेन स्नैचिंग के आरोपियों ने बताया कि उन्होंने छह महीने पहले भी दो महिलाओं के गले से चेन छीने थे. इसके बाद अगस्त 2022 में भी आरोपियों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया

पैदल सड़क पर जाती हुई महिलाओं को बनाते थे निशाना ।

▪️ स्कूटर से घूम – घूम कर देते थे घटना को अंजाम।

▪️ आरोपियों के कब्जे से 03 नग सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त 02 नग दो पहिया वाहन बरामद ।

▪️ 02 आरोपी गिरफ्तार ।

Leave a Reply