Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, सांस लेने में तकलीफ थी; कल से वेंटिलेटर पर थे

नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में अंतिम सांस ली. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल सहित तमाम करीबी अस्पताल में मौजूद थ. धर्मेंद्र के दुनिया से जाने के बाद पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. निधन से भारतीय सिनेमा में का एक बड़ा नुकसान पहुंचा है.

बीते दिन सोमवार को धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  एक्टर की हालत गंभीर बताई गई. इसके बाद से ही धर्मेंद्र के लिए लोग दुआ कर रहे थे. लेकिन आज यानी मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.  दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के परिवार पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

फैंस को लगा झटका

धर्मेंद्र के फैंस को इस खबर के बाद तगड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर फैंस अपने चहीते स्टार की पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रंदांजलि दे रहे हैं.  धर्मेंद्र का यूं जाना एक्टिंग की दुनिया के लिए बड़ा नुकसान है. फैंस तो यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि अब बॉलीवुड के हीमैन इस दुनिया में नहीं रहे हैं.