दिल्ली पुलिस ने स्पा में छापा मारकर 6 नाबालिग सहित 11 लड़कियों क़ो मुक्त कराया, मौक़े पर एक्स्ट्रा सर्विस लेते पकडे गए 3 ग्राहक

दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। वेश्यावृति का धंधा रोहिणी के एक शापिंग मॉल में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में किया जा रहा था। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 14 से 17 साल की उम्र की 6 नाबालिग लड़कियों समेत 5 बालिग महिलाओं को भी मुक्त कराया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 3 ग्राहकों और स्पा सेंटर के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में सामने आया है कि जिन लड़कियों को छुड़ाया गया है, वह सभी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की है। पूछताछ के दौरान पीड़िताओं ने खुलासा किया उन्होंने स्पा सेंटर में नौकरी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल ‘वर्क इंडिया’ के माध्यम से आवेदन किया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि जांच के दौरान एक लड़की ने दावा किया है कि उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, जिसके पास कई आधार कार्ड बरामद हुए हैं। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि लड़की का संबंध बांग्लादेश से है। पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिकिंग गिरोह है, जो इन पोर्टल की आड़ वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहे हैं।

लड़कियां मुहैया कराने के लिए मांगे 7500/- ₹

यह कार्रवाई मंगलम पैलेस में ‘क्रिस्टल ब्यूटी स्पा सेंटर में की गई। छानबीन के दौरान पता लगा कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पड़ोसी राज्यों से ट्रैफिकिंग के जरिए लाई गई नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था।छानबीन के दौरान टीम ने देखा कि एक व्यक्ति खुलेआम नाबालिग लड़कियां मुहैया कराने के लिए 7500 रुपए मांग रहा था। तभी खेल खुल गया।