मुजफ्फरनगर खतौली में दिल्‍ली पुलिस की मुठभेड, गैंगस्‍टर हाशिम बाबा के 2 शूटरों के पैर में मारी गोली

मुजफ्फरनगर: दिल्‍ली के गैंगस्‍टर हाशिम बाबा के दो शूटरों को दिल्‍ली पुलिस और यूपी एसटीएफ ने संयुक्‍त ऑपरेशन के दौरान पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। हाशिम बाबा पिछले दिनों दिल्‍ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में हुए जिम मालिक नादिर शाह हत्‍याकांड में शामिल है। पुलिस ने दोनों शूटरों अनस और असद के पास से एक कार जब्‍त की है। दोनों हाशिम बाबा के करीबी बताए जा रहे हैं। हाशिम बाबा जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई के लिए काम करता है।

दिल्‍ली पुलिस को शक है कि नादिर शाह की हत्‍या के पीछे लॉरेंस बिश्‍नोई और हाशिम बाबा का हाथ है। हाशिम ने अपने शूटरों से जिम मालिक के ऊपर हमला करवाया है। पुलिस इस मामले में पहले भी चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके पास से दो पिस्‍टल और आठ कारतूस बरामद किए गए थे। बताया जा रहा है कि असद हाशिम बाबा गैंग को वारदातों के लिए चोरी की गाड़ियां मुहैया कराता है। एसटीएफ मेरठ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि अफगान मूल के जिम संचालक नादिर शाह की गत 12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश-1 में एक व्यस्त सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

दुबई में रहता था नादिर शाह
नादिर शाह ग्रेटर कैलाश पार्ट वन में जिम चलाता था। उसका दुबई में भी कारोबार था और ज्‍यादातर समय वह वहीं रहता था। कुछ दिनों के लिए दिल्‍ली आया था। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले लॉरेंस बिश्‍नोई के कहने पर उसके गुर्गों ने दिल्‍ली के बड़े बुकी कुणाल से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। कुणाल ने यह बात नादिर शाह को बताया। नादिर शाह की दिल्‍ली पुलिस में जानपहचान थी। उसने अपनी पहुंच दिखाते हुए कुणाल को रंगदारी देने से रोक दिया। इस कारण नादिर शाह और लॉरेंस बिश्‍नोई के बीच तनातनी हो गई। इसका खामियाजा नादिर शाह को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

Leave a Reply