Delhi: भजनपुरा के गामड़ी इलाके में हुई युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुई जिम मालिक सुमित चौहान की हत्या मामले में पुलिस ने दो महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान करतार सिंह, हुसैन अली, शायना और अशु के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि भजनपुरा थाना क्षेत्र के गामड़ी गांव में रहने वाले 28 वर्षीय सुमित चौहान की 11 जुलाई को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सुमित पर चाकू से वार करते हुए साफ नजर आए. जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई.

डीसीपी ने बताया कि हत्या में शामिल करतार सिंह, हुसैन अली, शायना और अशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. शायना और अशु को आरोपियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक सुमित चौधरी अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी तीन-चार लोगों से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया. इस दौरान उन लोगों ने सुमित पर चाकू से हमला कर दिया.

Leave a Reply