टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 3 विकेट चटकाए और टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं. दीप्ति ने अपने करियर के 89वें टी20 इंटरनेशनल मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वह दुनिया की 9वीं महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.
दीप्ति शर्मा ने मैच के 20वें ओवर में एफी फ्लेचर को बोल्ड कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. इस मैच से पहले वह पूनम यादव (98 विकेट) से एक स्थान पीछे थीं. लेकिन पूनम को यहां महिला वर्ल्ड कप मैच में मौका नहीं मिला, जिसकी बदौलत उन्हें उनसे आगे निकलने का मौका मिल गया. दीप्ति ने 89वें मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की.
A big milestone for Indian spinner Deepti Sharma 🌟
— ICC (@ICC) February 15, 2023
She becomes the first India international to reach the landmark in T20Is.
Follow LIVE 📝: https://t.co/kQpGPcjbyu #WIvIND | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/Iq52X69G5Q
इस मैच में दीप्ति ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत विंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 118 रन ही बना पाई. भारत ने यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया. अब वह टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे हैं. हालांकि अभी उसे लीग स्टेज में इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ एक-एक मैच और खेलना है.
पुरुष क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो युजवेंद्र चहल (91 विकेट) सबसे आगे हैं. उन्होंने 75 टी20I मैच खेलकर ये 91 विकेट अपने नाम किए हैं, उनके बाद भुवनेश्वर कुमार का नाम है, जिन्होंने 87 मैच खेलकर 90 विकेट अपने नाम किए हैं.
महिला टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज की अगर बात करें तो यहां वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद का नाम सबसे ऊपर है. साल 2021 तक वेस्टइंडीज के लिए खेलीं अनीसा ने 117 मैच खेलकर 125 विकेट अपने नाम किए. उनके बाद पाकिस्तान की निदा डार का नंबर है, जो 127 मैच खेलकर 121 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं.