छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में:कार में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश | कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

बलौदाबाजार : जिले में सड़क में खड़ी एक कार में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृत युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था। गाड़ी सड़क के किनारे लगी हुई थी. लेकिन काफी देर तक कोई गतिविधि नहीं होने पर सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। तुरंत इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गई।

मृतक के पर्स से मिले ड्राइविंग लाइसेंस व जिला निर्वाचन अधिकारी के ड्यूटी आदेश से उसकी पहचान बसंत कोसले के रूप में हुई है। जो आदिम जाति विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। मौके पर पहुंच पुलिस ने आदिम जाति विभाग के अधिकारियों और परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के पहुंचने पर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गयाम।

एएसआई राजेन्द्र पाटिल ने बताया कि कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए मौत हो गई है। गाड़ी में शराब की बोतल मिली है। डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर था। जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

मौत का कारण अज्ञात

फिलहाल मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला है।  मृतक की कार में शराब की बॉटल और डिस्पोजल गिलास, मोबाइल मिला है। फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply