5 साल पुराने लिव-इन रिलेशनशिप में 9 महीने तक फ्रिज में रखा शव, बिजली गुल होने के बाद आज हुआ खुलासा!

Arun Kumar Sonkar reporter

देवास, मध्य प्रदेश के वृंदावन धाम कॉलोनी में एक बंद कमरे में फ्रिज के अंदर रहस्यमय तरीके से युवती का शव मिला।

घटना तब प्रकाश में आई जब पड़ोसियों ने दुर्गंध महसूस की और पुलिस को सूचना दी।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि शव कई महीने पुराना था। बाद में संजय पाटीदार और विनोद दावे को गिरफ्तार किया गया और पूरी कहानी सामने आई।

संजय मृतक पिंकी प्रजापति के साथ 5 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में था। पिंकी ने शादी के लिए जोर दिया तो संजय ने अपने साथी विनोद के साथ मिलकर मार्च 2024 में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को फ्रिज में रख दिया। मामले का खुलासा आज तब हुआ जब बिजली गुल होने की वजह से फ्लैट से दुर्गंध आने लगी।

आरोपी संजय गिरफ्तार, उसका दोस्त राजस्थान की जेल में बंद

पुलिस ने उज्जैन से संजय पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि पहले से शादीशुदा है. वो प्रतिभा प्रजापति के साथ पांच साल से लिव-इन में रह रहा था. उसने बताया कि जनवरी 2024 से प्रतिभा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था. वह इससे तंग आ चुका था. इसके बाद उसने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ प्रतिभा की हत्या की योजना बनाई. मार्च 2024 में एक दिन उसने प्रतिभा का गला घोट कर हत्या कर दी और लाश को फ्रिज में डाल दिया. फिर फ्रिज को कपड़े से बांधकर ढक दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक संजय के दोस्त विनोद दवे के खिलाफ राजस्थान के टोंक में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिस कारण वो अभी राजस्थान की जेल में बंद है. अब संजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है