Toran Kumar reporter

सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उसके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में मुस्कान रस्तोगी को डांस करते हुए देखा जा सकता है, जिससे लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मुस्कान रस्तोगी अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में आरोपी है और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने इस केस को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। पुलिस का कहना है कि वह हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है और सभी साक्ष्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।