छत्तीसगढ़: सुकमा जिले के जगरगुंडा पुलिस थाने के अंतर्गत सिलगेर और टेकुलागुडेम के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में CRPF कोबरा 201 बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए

Toran Kumar reporter

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली अटैक में सुरक्षा दल के जवानों की मौत हो गई है। नक्सलियों ने सुकमा के सिलगेर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट किया गया है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ कोबरा बटालियन को निशाना बनाकर विस्फोट किया है। जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, कई अन्य जवानों के घायल होने की भी ख़बर है

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सिलगेर और जगरगुंडा के बीच स्थिति कैंप से 201 कोबरा वाहिनी का मूवमेंट हो रहा था। मूवमेंट के रास्ते में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 3.30 बजे के आस-पास जवानों से भरा ट्रक वहां से गुज़रा और आईईडी की चपेट में आ गया। जिसके बाद हुए ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं।

चालक समेत दो जवान शहीद

इस घटना में ट्रक चालक जवान विष्णु और शैलेन्द्र शहीद हो गए हैं। वहीं कई अन्य जवानों को भी चोट पहुंची है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के जवान कैंप के लिए राशन लेकर जा रहे थे। बता दें कि टेकलगुडम से कुछ दूर आगे पूर्ववर्ती इलाके में सुरक्षाबलों ने कैंप स्थापित किया था। इस इलाकों को नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का गढ़ कहा जाता है।

सर्च अभियान में मिले थे जाली नोट
इससे पहले रविवार सुबर सुकमा में ही सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भारी मात्रा में जाली नोट और इन्हें छापने के लिए नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये गए उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य में नक्सलियों द्वारा छापे गए जाली नोट पहली बार भारी मात्रा में बरामद किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के कोरजगुडा गांव के समीप एक जंगल में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त दल के तलाश अभियान के दौरान जाली नोट जब्त की गई।

Leave a Reply