Crime news:रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में सरेआम रिवॉल्वर लिए दो बदमाशों को पकड़ा गया है। सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके से बदमाश पकड़े गए हैं। इनके पास से पुलिस को जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन इलाके के शिव मंदिर के पास एक मकान में एक युवक अवैध हथियार रखे हुए है। सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस टीम ने छापा मारकर अमानत अली (20) नाम के युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कमरे से एक रिवॉल्वर बरामद हुई।

आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज
पूछताछ में अमानत अली ने खुलासा किया कि उसका साथी सिमोन पांडे (21) रिवॉल्वर के दो जिंदा कारतूस अपने पास रखे हुए है। पुलिस ने तुरंत सिमोन पांडे को भी हिरासत में लेकर दो कारतूस जब्त किए। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।