MP CRIME NEWS:छिंदवाड़ा। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामुहिक हत्या कर दी गई है। परिवार के पुत्र ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या की है। इसके पश्चात हत्यारे ने भी फांसी लगा कर स्वयं भी इह लीला समाप्त कर ली है। हत्या करने का कारण पता नही चल सका है।
रिपोर्टर केमुताबिक मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार के एक यवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता -पत्नी बच्चे और भाई सहित अपने परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी से झूल गया । घटना रात्रि दो-तीन बजे की बताई जा रही है माहुलझिर पुलिस मौके पर पंहुच चुकी है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हुए । विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 3 बजे आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) को मार डाला.
एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था.