Toran Kumar reporter
रायपुर, धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार चल रहे कांग्रेस नेता के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया। कोर्ट परिसर में नोटिस चस्पा करने के बाद शनिवार को आसिफ के घर पर भी चस्पा होगी। कांग्रेस नेता आसिफ में मेमन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज है। कोर्ट ने आसिफ मेमन को 3 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है । आरोपी के खिलाफ पहले से ही गिरफ्तारी वारंट जारी है।
…,……
रायपुर के मोवा निवासी शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला नूर बेगम की शिकायत पर जनक कुमार हिडको की कोर्ट ने आदेश दिया है। पीड़िता की करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री कराकर पैसे नहीं देने की रायपुर न्यायलय में शिकायत की गई।
ज्ञात हाे कि आसिफ मेमन ने नूर बेगम से 75 हजार वर्गफुट जमीन जो कि मोवा में िस्थत है उसका सौदा तीन करोड़ नौ लाख 76 हजार रुपये में किया था। इसके एवज में सात चेक नूर बेगम को दिया गया।चेक खाते में राशि नहीं होने की वजह से बाउंस हो गया।