मध्यप्रदेश के नीमच में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा, जमकर हुई पत्थरबाजी-आगजनी, लगाया गया कर्फ्यू

राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक इन दिनों सांप्रदायिक हिंसा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार की देर रात मध्य प्रदेश के नीमच इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई. इस दौरान हुए हिंसक हमले के बाद तनाव इतना बढ़ गया कि भारी संख्या में पुलिस बल को पूरे इलाके में तैनात करना पड़ा. तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

इस वजह से हुई झड़प

नीमच के एसपी ने मामले पर कहा है कि कुछ लोगों ने एक दरगाह के पास भगवान हनुमान की एक मूर्ति रख दी थी, जिसके कारण पुराने कचारी क्षेत्र में दो समूहों में झड़प हो गई थी. झड़प के दौरान, कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें 3-4 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. एसपी नीमच ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात है.

https://twitter.com/RkhulasaC/status/1526414859675414528?t=M-Fmh4ZtSnQ9c9pkc9D6CQ&s=19

जानकारी के मुताबिक पुरानी कचहरी के इलाके में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई और आगजनी की घटनाएंं भी सामने आयी. ये पूरा विवाद हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हुआ. मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि दरगाह की जगह मंदिर का निर्माण किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग यहां जमा थे उनमें बहसबाजी चल रही थी इसलिए दोनों पक्षों को कंट्रोल रूम बुलाया गया था लेकिन तभी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. फिलहाल किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है. पुलिस अधिकारी वीडियो फुटेज के जरिए अराजकतत्वों की तलाश में जुटे हैं.

राजगढ़ में हुई थी हिंसक झड़प

इससे पहले मध्य प्रदेश के राजगढ़ के करेणी गांव में हिंसक झड़प की घटना हुई थी, जहां भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था.  मारपीट की घटना से नाराज लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी थी और मोटरसाइकिल समेत कई गाड़ियों में तोडफोड़ भी की गई थी. इतना ही नहीं मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया.

Leave a Reply