दिल्ली क़े नज़दीक फरीदाबाद में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत आईटी प्रोफेशनल अनिल कुमार को युवती से इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती भारी पड़ गई। युवती ने उसे सेक्स ऑफर किया तो वह संजय एन्क्लेव पहुंच गया। अभी ब्लैक कॉफी पी ही थी.. कुछ कपडे उतरे थे.. अचानक 4 लोग कमरे मे आ गए। उसकी न्यूड वीडियो युवती क़े साथ बैड पर बनाई। धमकाया.. पुलिस बुलाने की बात हुई.. रेप केस मे जेल भिजवाने की बात चली। 10 हज़ार ₹ ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। 5 लाख ₹ की डिमांड हुई.. इसके बाद अनिल न्यूड ही यहाँ से भागा..कॉलोनी क़े लोगो ने चोर समझ पकड़ लिया। पिटाई हुई.. पुलिस आई तो केस खुला। अब
दीपक व गौरी शंकर सहित सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
हनी ट्रेप गिरोह क़े चंगुल मे फँसा इंजीनियर.. रूम की कॉफ़ी 10 हज़ार ₹ मे पड़ी, 5 लाख की डिमांड..
