Chhindwara Police-छिंदवाड़ा में चाँदी के आभूषण बनाने वाले कारखाने में हुई बड़ी चोरी का छिंदवाड़ा पुलिस किया खुलासा..

Chhindwara crime:  छिंदवाड़ा में चाँदी के आभूषण बनाने वाले कारखाने में हुई बड़ी चोरी का खुलासा हो गया है। कारखाने का ही कर्मचारी 19 किलो चाँदी उड़ाने वाला शातिर चोर निकला। पुलिस ने आरोपी को करीब 15 लाख रुपए की चाँदी सहित गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल 24 सितंबर को संतोष सोनी निवासी रघुवंशीपुरा शक्ति चौक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके कारखाने वीपी एंड सन्स से 23 सितंबर को स्टॉक मिलान के दौरान 19 किलो चाँदी का रॉ मटेरियल जिसमें 12 किलो शुद्ध चाँदी शामिल थी चोरी होना पाया गया। संदेह कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सचिन सोनी पर गया। कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सिवनी, लखनादौन, चौरई सहित कई ठिकानों पर लगातार सर्च अभियान चलाया।

आखिरकार 26 सितंबर को पुलिस ने आरोपी सचिन सोनी को छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पीछे से दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी की चाँदी भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में सचिन ने खुलासा किया कि उसने अपनी बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए पिछले पांच महीनों से आधा-आधा किलो करके चाँदी चोरी की थी। चोरी की गई चाँदी को उसने घर में छिपा रखा था और दिवाली पर बेचने की योजना बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

Categories MP