Chhattisgarh की बेटी ने किलिमंजारो पर्वत पर फहराया तिरंगा :  मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, ट्वीट कर लिखा- युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है बिटिया 

रायपुर: छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव ने किलिमंजारो पर्वत फतह कर इतिहास रच दिया है। निशा ने माउंट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा झंडा फहराया। माउंट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा फहराने के बाद निशा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद कहा है। निशा चोटी पर सीएम साय की फोटो वाली बैनर हाथ में लिए नजर आ रही है।

बता दें कि, निशा यादव छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर में रहें वाले एक साधारण परिवार से आती है। निशा के पिता एक ऑटो चालक है। निशा ने माउंट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा झंडा फहरा कर अपने पिता और परिवार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का भी गौरव बढ़ाया है। वहीं छत्तीसगढ़ की बेटी निशा को सीएम साय बधाई दी है।