रायपुर: Chhattisgarh.Weather Update Today राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलो में बारिश का दौर थमने के बाद उमस भरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है। लोग अब अपने घरों में कुलर चलाना शुरु कर दिए हैं। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में लोग गर्मी से परेशान हो गए हैं। वहीं आज मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना चताई है। विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए 24 से लेकर 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।
Chhattisgarh Weather Update Today आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है और यह धीरे-धीरे पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। उसके बाद कमजोर होकर, अवदाब के रूप में पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर उसके 48 घंटे में जाने की संभावना है। जिससे उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना बन रही है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने सरगुजा संभा के कई जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है।
आपको बता दें कि प्रदेश में एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1070.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 15 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2280.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 554.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 982.4 मिमी, बलरामपुर में 1444.0 मिमी, जशपुर में 853.1 मिमी, कोरिया में 962.0 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 979.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।