रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में अब सुबह घना कोहरा छा रहा है। ठंड की दस्तक के साथ एक बार फिर मौसम का मिजाज भी बदला हुआ नजर आ रहा है। बात की जाए बारिश की तो बीते दिनों राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। बारिश के बाद ही तापमान में गिरावट आई थी। बढ़ती ठंड के बीच छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Chhattisgarh Weather Update : मौसम विभाग से मिली जानकारी के लिए अनुसार, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत 10जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि, इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विब्भाग ने आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

