रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है। बीते दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। राजधानी रायपुर में सुबह से कोहरा छा रहा है और कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट होने की बात कही है।
तापमान में आएगी गिरावट
Chhattisgarh Weather Update : मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सरगुजा और कोरबा समेत प्रदेश के कुछ जिलों में आज तापमान में गिरावट होगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों आज तेज हवा भी चलने वाला है। वहीं लोगों को अब ठिठुरन महसूस होना शुरू हो गई है। लोग गरम कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज होने की बात कही है।
मौसम विभाग ने लोगों से कही ये बात
Chhattisgarh Weather Update : मौसम विभाग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, प्रदेश में चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” का असर भले ही खत्म हो गया है, लेकिन फिर भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा कि, प्रदेश में अब ठंड बढ़ने वाली है। ऐसे में लोग अपने साथ गर्म कपड़े और बारिश से बचने के उपाय करके ही घर के बाहर निकले।

