Toran Kumar reporter
रायपुर:- उत्तर से आने वाली हवा का प्रभाव कम होने की वजह दो दिन बाद रात के तापमान में वृद्धि होने और ठंड कम होने के आसार हैं. अभी शहर में रात को ठंड है, तो सरगुजा के कुछ शहरों में शीतलहर की स्थिति है. महीने के अंतिम सप्ताह में राज्य का न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे में रात के पारे में थोड़ी वृद्धि हुई है, मगर इसका खास प्रभाव उत्तरी इलाके में नहीं हुआ है. वहां का न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री के बीच होने की वजह से शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
रात में पड़ रही ठंड
राजधानी रायपुर में पारा 15 डिग्री पहुंचा. शहर में भी देर रात के बाद ठंड महसूस हो रही है और इसका प्रभाव सुबह तक है. मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक, नमीयुक्त हवा के प्रवेश से दो दिन बाद ठंड का प्रभाव कम होगा, क्योंकि रात के तापमान में वृद्धि शुरू हो जाएगी. इसका प्रभाव माह के अंत तक रहने का अनुमान है. इसके बाद पुनः उत्तर से आने वाली हवा बढ़ती ठंड लेकर आएगी. रविवार को दिन में हल्के बादल रहने की वजह से तापमान अपनी सामान्य स्थिति में रहा और गर्मी का एहसास भी नहीं हुआ.
सुकमा ज्यादा अंबिकापुर कम
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को सुकमा का तापमान 30.7 डिग्री तक पहुंचा, जो सबसे अधिक था. पिछले चौबीस घंटे में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे कम है. राजधानी रायपुर में पारा क्रमश: 29.2 और 15 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर में दिन का पारा 27.7 और रात का 14.4 डिग्री रिकार्ड किया गया.
You must be logged in to post a comment.