रायपुर:Chhattisgarh Weather Today.पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन दिनों छत्तीसगढ़ में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते अब ठंड लगभंग गायब सी होने लगी है और गर्मी में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। आने वाले तीन दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
सोमवार को छत्तीसगढ़ में बलरामपुर सबसे ठंडा रहा, कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा और तापमान बढ़ने से अब गर्मी भी बढ़ने लगी है। रायपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम 21.5 डिग्री दर्ज किया गया।