Chhattisgarh Weather Today:कैसा रहेगा आज आपके शहर छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. IMD ने मौसम बदलाव के संकेत दिए हैं. प्रदेश में अगले 2 दिनों में तापमान कम होने के आसार हैं. ऐसे में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि अगले 2 दिनों के बाद मौसम में फिर बदलाव होगा.

   आज का मौसम रहेगा  

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश (CG Weather update) के कई जिलों में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. आज दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं रात में तापमान  न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. IMD के अनुसार आज दिन भर आसमान साफ बने रहेगा. लेकिन उत्तर पूर्वी हवाओं के कारण ठंडक बनी रहेगी.

अगले 2 दिनों में कहीं कहीं बारिश

आईएमडी के अनुसार प्रदेश (CG Weather update) में  न्यूनतम तापमान में अगले 2 दिनों में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. तीन दिनों तक मौसम में ठंडक बनी रहेगी.इसके बाद तापमान बढ़ने लगेगा.तीन दिन बाद से ठंडक कम हो जाएगी.  

   प्रदेश के पांच शहरों का तापमान

  • रायपुर में  अधिकतम तापमान- 29.6°, न्यूनतम-13°
  • अंबिकापुर में अधिकतम तापमान-,24 ° न्यूनतम-10°
  • बिलासपुर में अधिकतम तापमान-28°, न्यूनतम-12°
  • दुर्ग/भिलाई में अधिकतम तापमान-29°, न्यूनतम-13°
  • राजनांदगांव में अधिकतम तापमान-28°, न्यूनतम-13°

Leave a Reply