Chhattisgarh Weather Today_कैसा रहेगा आज आपके शहर छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर। प्रदेश में कुछ दिनों से हल्की बारिश के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है तो कहीं हड्डी गला देने वाला ठंड बारिश के साथ एंट्री कर रहा है। वहीं हल्की बारिश से ठंड बढ़ने के कारण छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

बता दें कि कल सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। आज भी बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में इन दिनों ठंड बढ़ने के कारण सुबह सुबह आसमान में हल्का कोहरा छाया रहता है। बताया जा रहा है कि राज्य में बारिश की संभावना के कारण किसानों की टेंशन बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में ठंड का इंतजार अभी और लंबा हो सकता है।

बस्तर और सरगुजा संभाग की बात करें तो यहां बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। प्रदेशभर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इससे ठंड बढ़ने लगी है। वहीं खत्म होने जा रहे नवबंर के महीने में राज्य में औसत से भी कम ठंड का एहसास हुआ है।

Leave a Reply