Chhattisgarh Weather Today: प्रदेश में नहीं मिलेगी बारिश से राहत, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, यहां गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल

Toran Kumar reporter

रायपुर: CG Weather जब से सावन लगा है तब से बारिश की झड़ी लगी हुई है। देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गई है। एक ओर सड़कों पर पानी भरने की वजह से आवाजाही प्रभावित हो गई है, तो दूसरी ओई कई नदी नाले उफान पर है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां सोमवार से लगातार बारिश का दौर जारी है। साथ ही इस महीने में मौसब सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग रोजाना बारिश का अलर्ट जारी भी कर रहा है।

CG Weather मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले 24 घंटों के लिए रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, कोरिया, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही व कोरबा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, प्रदेश के बिलासपुर, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, राजनांदगांव, मोहला – मानपुर- अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, कांकेर और बीजापुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी। सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की भी संभावना बनी हुई है। बीते कुछ दिनों में रायपुर सहित प्रदेशभर में काफी अच्छी बारिश हुई, इसके चलते प्रदेश में सामान्य से काफी पीछे चल रही बारिश की स्थिति में सुधार हो गया।

Leave a Reply