Chhattisgarh Sharab Ghotala: शराब घोटाले का मामला। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ACB-EOW का छापा। देखिए

Toran Kumar reporter

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। दोनों एजेंसियों के संयुक्त टीम ने प्रदेश के 13 शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। टीम ने एक साथ बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग जिले में छापा मारा है। दोनों एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि ईडी के प्रतिवेदन के बाद 17 जनवरी को एसीबी और ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले में एफआइआर की थी। एफआइआर के अनुसार 2161 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार टीम ने बिलासपुर के सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड व अनिल टुटेजा के ठिकानों पर दबिश दी है। फिलहाल यहां टीम की कार्रवाई जारी है।

सबूतों के आधार पर हो रही कार्रवाई: अरुण साव
एसीबी और ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जहां पर भी ED अपनी कार्रवाई सबूतों के आधार पर कर रही है, जिनके खिलाफ ED को साक्ष्य मिलेगा वहां ED अपनी आगे की कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply