Toran Kumar reporter
सूरजपुर जिले के रमकोला पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि खोड़ के जंगल में जुए (CG gambling) की बड़ी महफिल सजी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एसएसपी प्रशांत ठाकुर को जानकारी दी। एसएसपी ने पुलिस की एक बड़ी टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस की टीम वेश बदलकर पैदल खोड़ के जंगल में उस जगह पर पहुंची, जहां जुआरी जुआ खेल रहे थे। जुआरियों की नजर जब अनजान लोगों पर अचानक पड़ी तो वे भी हैरान रह गए।
जब उन्हें पता चला कि पुलिस की टीम ने उन्हें चारों ओर से घेर रखा है तो उन्होंने भागने की जहमत भी नहीं उठाई। इसके बाद पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को धरदबोचा।
6.32 लाख, कार, बाइक व मोबाइल जब्त
पुलिस ने जब जुआरियों से पूछताछ की तो उन्होंने बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर कोरिया जिला व मध्यप्रदेश के बैढऩ, सिंगरौली व सीधी जिले का होना बताया।
पुलिस ने अंतरराज्यीय जुए के फड़ से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए नकद, 1 कार, 6 बाइक व 9 मोबाइल जब्त कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है।
जुआरी गिरफ्तार
पुलिस ने जिन 9 जुआरियों गिरफ्तार किया है। उनमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली विंध्यनगर निवासी आजेश कुमार साहू पिता रामलगन साहू 34 वर्ष, विध्यनगर निवासी शंकर दुसाद पिता अयोध्या दुसाद 52 वर्ष, मध्यप्रदेश के बैढऩ निवासी अंबाली केश्वर पिता स्व. बाबुलाल जायसवाल 51 वर्ष,
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के ग्राम मलिया निवासी उमेश कुमार साहू पिता जल्लू साहू 34 वर्ष, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर निवासी अनिल कुमार पिता रामबिलास कलार 50 वर्ष, प्रदीप कुमार जायसवाल पिता रामबिलास 53 वर्ष, कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी मोहम्मद जमीर पिता स्व. सलीमद्दीन 50 वर्ष,
रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रमेशपुर निवासी गुलाब चंद जायसवाल पिता स्व. मकरध्वज 45 वर्ष व ग्राम आसनडीह, रघुनाथनगर निवासी अवध कुमार गुर्जर पिता स्व. जगदीश प्रसाद 52 वर्ष निवासी शामिल हैं।